बिलासपुर: यात्री बस एवं ट्रेलर की भिड़ंत…2 यात्री गंभीर रूप से घायल…आरोपी ट्रेलर का चालक फरार
पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए मौके के भीड़ को शांत कराकर आहतों भेजा गया अस्पताल
बिलासपुर। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक-04/03/2023 को जरिये दूरभाष थाना कोनी डायल-112 ईगल-1 को सूचना मिला कि लोखण्डी-तुर्काडीह ओव्हर ब्रिज के पास अंशुमान ब्रदर्श बस एवं ट्रेलर की भिड़त हो गई है, जिससे यात्रीगण गंभीर रूप से घायल हो गये है, की सूचना पर थाना प्रभारी कोनी श्रीमती नुपुर उपाध्याय, उ.पु.अ. (प्रशिक्षु) के नेतृत्व में थाना कोनी पुलिस स्टाफ एवं डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची, जहां पर आम लोगों द्वारा भीड़ एकत्रित किया गया था, जहां पर कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु मौके पर पुलिस स्टाफ द्वारा आम नागरिकों की सहायता से आहतों को तत्काल डायल-112 एवं थाना के पुलिस पेट्रोलिंग वाहन की सहायता से उपचार हेतु सिम्स बिलासपुर भर्ती किया गया, साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पाया कि अंशुमान ब्रदर्श में करीबन 15-20 यात्री बिलासपुर से खोंगसरा की ओर सफर कर रहे थे, करीबन 12ः45 बजे, घुटकू कोल डिपो की तरफ से विपरीत दिशा से आ रही सिगमा ट्रेलर क्रमांक-CG10R-1902 जिसमें कोयला लोड़ था, के चालक द्वारा ट्रेलर को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते लाकर ओव्हरब्रिज के नीचे रोड़ से आ रही अंशुमान बस क्रमांक-CG10G-1054 को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, जिससे बस पलट गई और बस में बैठे 2 यात्रियों को गंभीर चोटे आई एवं अन्य यात्रियों को साधारण चोटें आई थी, जिन्हें तत्काल डायल-112 एवं थाना पेट्रोलिंग वाहन की सहायता से उपचार हेतु सिम्स बिलासपुर भेजा गया, मौके पर ट्रेलर एवं बस के ड्राईवर भाग गये, जिसस भीड़ जमा होने लगा, जिसे थाना कोनी पुलिस एवं थाना सकरी पुलिस के स्टाफ द्वारा शांत कराया गया है, पृथक से आरोपी चालक के विरुद्ध कार्यवाही की जावेगी।