छत्तीसगढ़
CG News-महिला लिपिक गिरफ्तार: नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख 80 हजार की ठगी, अनुकंपा नियुक्ति पर नौकरी लगाने का दी थी झांसा
CG News-जांजगीर चांपा। अनुकंपा नियुक्ति पर नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने वाली महिला लिपिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिला लिपिक का नाम रीना चावरिया 49 वर्ष है और चांपा नगर पालिका में लिपिक के पद पर पदस्थ है।