Chhattisgarh IPS Transfer: आईपीएस ट्रांसफरः छत्तीसगढ़ में आईजी समेत कई जिलों के बदलेंगे पुलिस अधीक्षक, कलेक्टरों के भी होंगे ट्रांसफर
Chhattisgarh IPS Transfer: रायपुर। राज्य सरकार आईजी के साथ ही कुछ जिलों के पुलिस अधीक्षकों को बदलने जा रही है। इनमें अधिकांश नाम उनके हैं, जिनका एक जिले में दो साल से अधिक हो गया है। आईजी में बस्तर रेंज का नाम सबसे उपर है। बस्तर में 2003 बैच के आईपीएस सुंदराज पी0 आईजी हैं। वे लंबे समय से बस्तर संभाल रहे हैं। डीआईजी के रूप में भी वे लंबे समय तक बस्तर में रहे हैं। बीजेपी शासन काल में कुछ दिनों के लिए उन्हें पुलिस मुख्यालय बुलाया गया था।
बाद में कांग्रेस सरकार ने भी उन्हें बस्तर की कमान सौंप दी। चूकि चुनाव आते-आते सुंदरराज का तीन साल से अधिक हो जाएगा, सो सरकार ने नहीं बदला तो चुनाव आयोग उन्हें बदल देगा। यही वजह है कि राज्य सरकार सुंदरराज की जगह किसी और को पोस्ट करने पर विचार कर रही है। वैसे भी दो टर्म में कहें तो सुंदरराज का बस्तर में पांच साल से अधिक हो गया है। उन्होंने डेपुटेशन के लिए भी सरकार से अनुमति मांगी थी, मगर मिली नहीं। दरअसल, सुंदरराज साफ-सुथरी छबि के आईपीएस हैं। किसी लफड़े में रहते नहीं। इसलिए, सरकार उन्हें कंटीन्यू रख रही थी।