छत्तीसगढ़ विधानसभा घेराव के दौरान अनियमित कर्मचारियों और पुलिस के बीच जमकर हुई धक्का-मुक्की, कहा- ये तो ट्रेलर था, पिक्चर अभी बाकी है…
रायपुर. छत्तीसगढ़ में अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण (Regularization) का मुद्दा गरमाया हुआ है. मंगलवार को प्रदेशभर के अनियमित कर्मचारी नियमितीकरण सहित 6 सूत्रीय मांगों को लेकर विधानसभा घेराव करने निकले. बूढ़ा तालाब धरना स्थल से बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी विधानसभा का घेराव करने सड़कों पर जद्दोजहद करते दिखे. इस बीच अनियमित कर्मचारियों और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई. वहीं अनियमित कर्मचारियों ने कहा कि ये तो ट्रेलर था, पिक्चर अभी बाकी है. साथ ही अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की चेतावनी दी.
स्मार्ट सिटी ऑफिस के पास बड़ी संख्या में तैनात पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को रोका. इस बीच अनियमित कर्मचारियों और पुलिस के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई. प्रदर्शनकारियों में प्रदर्शन कर बजट की कॉपियां जलाई. संघ अध्यक्ष रवि गढ़ेपाल ने बताया कि हम अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं. आज का प्रदर्शन ट्रेलर था, पिक्चर बाकी है. सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती है तो आने वाले समय में हम अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे.