उत्तर प्रदेश रोडवेज ड्राइवर्स के लिए खुशखबरी : रिटायर होने के 2 साल बाद भी सेवा दे सकेंगे कर्मचारी, आदेश जारी
लखनऊ. उत्तर प्रदेश परिवहन निगम अपने फील्ड कर्मचारियों के लिए सौगात लेकर आया है. परिवहन निगम में कार्य करने वाले बस ड्राइवर्स या अधिकारियों के साथ सम्बद्ध चालको की सेवानिवृत्ति को लेकर अब मसौदा तैयार हो गया है. पहले की तरह ही 60 वर्ष की उम्र पर ड्राइवर्स की सेवानिवृत्ति होगी. लेकिन इच्छुक और मानकों पर उचित चालकों के लिए परिवहन निगम ने अपना नया मापदंड तैयार किया है.
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के अपर प्रबंध निदेशक राम सिंह वर्मा ने लल्लूराम डॉटकॉम से बातचीत में बताया कि परिवहन निगम के अंतर्गत कार्यरत सभी चालको को सेवानिवृत्ति के बाद भी दो साल तक निगम के साथ जुड़ने की व्यवस्था होगी. हालांकि ऑन फील्ड चालकों को सेवानिवृत्ति के बाद परिवहन निगम के कुछ जांच जैसे फिजिकल फिटनेस, आंख की रोशनी, मानसिक स्थिति इत्यादि जैसे टेस्ट से गुजरना होगा.
फिर रिटायरमेंट के बाद 6 महीने का अतिरिक्त अनुबंध निगम के साथ होगा. जो कि अगले दो सालों तक 6-6 महीना करके आगे बढ़ता जाएगा.