छत्तीसगढ़
सरगुजा: अमीरी के लालच ने बनाया फकीरः KBC के नाम पर लाखों की ठगी, 25 लाख के लालच में बेंच डाली जमीन और गाड़ी, ये है पूरा मामला…
सरगुजा. केबीसी के नाम से ठगी करने का एक और मामला सामने आया है. गांव के भोले-भाले परिवार को लॉटरी लगने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी की गई है. यही नहीं ठग पीड़ितों से और रकम जमा कराने का दबाव भी बना रहा है.
बता दें कि, पूरा मामला सरगुजा जिले के ग्राम बुलेकनाडांड का है. जहां एक पीड़ित को 25 लाख की लॉटरी लगने का झांसा देकर ठगी की गई है. जिसकी शिकायत करने पीड़ित एसपी कार्यालय पहुंचकर एएसपी से मामले की शिकायत की. पीड़ित ने बताया, लॉटरी लगने का झांसा देकर उससे ठगी की गई है. लॉटरी की रकम पाने के लिए पीड़ित ने अपनी जमीन और गाड़ी बेच दिया. जिसके बाद पीड़ित ने कई किश्तों में अज्ञात ठग से लॉटरी के लाखों रुपये पाने के लिए पैसे ट्रांसफर कर दिए. जिसकी शिकायत अब पीड़ित ने एसपी से की है.