High level meeting of Home Minister: नक्सलवाद के खात्मे को लेकर दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री आज लेंगे बड़ी बैठक, 8 राज्यों के सीएम और 5 केन्द्रीय मंत्री होंगे शामिल

नई दिल्ली: बस्तर में माओवाद को खत्म करने के लिए जवान लगातार जंगलों में घूम रहे हैं और लगातार सफलता भी मिल रही है। वहीं माओवादी लगातार मिल रहे नुकसान से बौखलाए हुए हैं और हमेशा ये रणनीति बनाने के की फिराक में रहते हैं कि जवानों को कैसे नुकसान पहुंचाया जाए। हाल ही में हुई मुठभेड़ में 32 नक्सली मारे जा चके हैं। इसी क्रम में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नक्सलवाद को खत्म करने के लिए आज दिल्ली में बड़ी बैठक बुलाई है।
साथ ही केन्द्रीय मंत्रालयों के 5 केन्द्रीय मंत्री और उच्चाधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहेंगे। इस दौरान नक्सलवाद को खत्म करने की रणनीति बनेगी। मीटिंग में नक्सलियों के खात्मे और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास की गति तेज करने पर चर्चा होगी।बता दें कि छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी ऑपरेशन कामयाबी की बुलंदियों को छू रहा है। एक के बाद एक नक्सलियों के गढ़ ध्वस्त हो रहे हैं और सुरक्षाबलों का दबाव बढ़ रहा है। जिसका सबसे बड़ा सबूत है अबूझमाढ़ के जंगल में 31 नक्सलियों का एनकाउंटर है।