छत्तीसगढ़

CG बिलासपुर में ‘मौत के सौदागर’: धरती के भगवान की लापरवाही, 5 साल की मासूम को इलाज की जगह दिए जख्म, हाथ काटने की आई नौबत, परिजनों को इंसाफ का इंतजार…

बिलासपुर. 5 वर्षीय बच्ची के इलाज में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. गलत इलाज करने की वजह से बच्ची के हाथ में इंफेक्शन फैलने से बच्ची का हाथ काटने की नौबत तक आ गई है. ऐसे में परिजनों ने डॉक्टरों पर गलत इलाज करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.

बता दें कि, मध्य नगरी चौक स्थित शिशु भवन हॉस्पिटल में पैर के इलाज के लिए एक मासूम को भर्ती कराया गया था. लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही मासूम पर भारी पड़ गई. डॉक्टरों के गलत इलाज करने की वजह से बच्ची के हाथ में इंफेक्शन फैलने की वजह से हाथ तक कटाने की नौबत आ गई है.

वहीं अब परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. साथ ही परिजनों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मामले की शिकायत डॉक्टर और ड्यूटी में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. परिजनों ने शिकायत पत्र में लिखा कि इलाज के दौरान मासूम के हाथ में निडिल लगाने के बाद इन्फेक्शन फैला है. जिसके बाद हफ्तेभर में हाथ पूरी तरह से काला हो गया है.

वहीं अस्पाल के शिशु रोग विशेषज्ञ का कहना है कि, बच्ची 20 दिन पहले हमारे पास भर्ती हुई थी. जिसको वजन ना बढ़ने के साथ सांस लेने में तकलीफ थी. बच्ची कुपोषित थी, जिसे निमोनिया भी था. बच्ची का वजन केवल 9 किलो था. बच्ची का टेस्ट करने पर पता चला कि, बच्ची को रेयर बीमारी थी. इस बीमारी से बच्ची की किडनी ठीक से काम नहीं कर रही थी. बच्ची को इंफेक्शन था. जिसके बाद हमने उसको दवा दी तो सांस लेने की दिक्कत कम हुई. फिर बच्ची का खाना-पीना भी शुरू हो गया था. इसी दौरान बच्ची के हाथ में सूजन दिखा, जिसके बाद उसको दवाइंया दी. आराम नहीं मिलने पर सोनोग्रॉफी किया गया. जिसमें पता चला कि उसके हाथ में गंदा पानी था, जिसका ऑपरेशन किया गया. लेकिन आराम नहीं मिला तो 30 जनवरी को परिजनों से बात करके बच्ची को एम्स रेफर किया गया था.

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button