इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने 5 हजार के इनामी हथियार तस्कर से हथियारों का जखीरा जब्त किया है। आरोपी से 9 लाख 50 हजार के हथियार जब्त किया गया है। आरोपी पर इंदौर सहित आसपास के जिलों में हथियार तस्करी के कई मामले दर्ज है।
इंदौर क्राइम ब्रांच ने तेजाजी नगर से फरार चल रहे हथियार तस्करी के मामले में 5 हजार के इनामी हथियार तस्कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच डीसीपी (DCP) निमिष अग्रवाल के मुताबिक मूवी की सूचना पर आकाश नगर सिरपुर तालाब के पास से आरोपी नानक सिंह छाबड़ा को गिरफ्तार किया। मौके पर से आरोपी के पास से 14 देसी पिस्टल, देसी कट्टे, दो जिंदा कारतूस साथ में एक दो पहिया वाहन भी जप्त किया है जिसकी कुल कीमत 9 लाख 50 हज़ार बताई जा रही है।
पकड़े गए आरोपी पर इंदौर जिले के अलावा आसपास के जिलों में भी कई हथियार तस्करी के मामले दर्ज हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपी से कड़ाई से पूछताछ में जुटी हुई है। आरोपी हथियारों की तस्करी कहां-कहां कर चुका है, इसके साथ ही हथियार कहां से खरीदता था इन सभी बिंदुओं पर पुलिस बारीकी से जांच करने में जुटी हुई है। पूछताछ के बाद पुलिस और भी बड़े खुलासे कर सकती है।