देशविदेश

Lebanon Pager Blast Video: पेजर ब्लास्ट से दहला लेबनान, 11 की मौत, 4000 घायल, हिजबुल्लाह मेंबर्स को बनाया गया निशाना, किसी की जेब में, किसी के बैग में… एक घंटे तक फटते रहे पेजर

Lebanon Pager Explosion: लेबनान में हिजबुल्लाह (Hezbollah) मेंबर्स के पेजर (कम्युनिकेशन डिवाइस) में सीरियल ब्लास्ट हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्लास्ट में 11 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में हिजबुल्लाह के 2 सदस्य और 1 बच्ची भी शामिल है। वहीं  ईरानी राजदूत समेत 4 हजार से ज्यादा घायल हुए हैं, जिनमें से 400 की हालात गंभीर है। ये ब्लास्ट मंगलवार को दोपहर लगभग 3:30 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुए। इसे हिजबुल्लाह के कम्युनिकेशन सिस्टम पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है।

पेजर्स को हैक करके ब्लास्ट किया गया है। इस हैकिंग के पीछे इजराइल का हाथ होने का दावा किया जा रहा है। हिजबुल्लाह ने कहा कि वह इस हमले के लिए ‘दुश्मन’ इजराइल को जिम्मेदार मानता है। हालांकि इजराइल ने इस पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

 

लेबनान में मंगलवार को दोपहर लगभग 3:30 बजे (स्थानीय समयानुसार) अचानक से लेबनान में घरों, सड़कों और बाजारों में लोगों की जेब में विस्फोट होने लगे। लगभग एक घंटे तक लेबनान से लेकर सीरिया तक ब्लास्ट हुए। किसी की जेब में, किसी के बैग में पेजर एक घंटे तक फटते रहा। घर, बाजार सभी जगह सिरियल बम ब्लास्ट की चरह पेजर भी ब्लास्ट होता रहा। इसमें 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं 4 हजार लोग घायल हुए हैं, जिसमें से 400 लोगों की स्थिति गंभीर है।

ब्लास्ट में ईरानी राजदूत भी घायल लेबनान की वेबसाइट नहरनेट के मुताबिक ईरान के राजदूत मुज्तबा अमानी भी पेजर ब्लास्ट में घायल हुए हैं। हालांकि उन्हें गंभीर चोट नहीं आई है। अरब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीरियल ब्लास्ट में हजार से ज्यादा हिजबुल्लाह मेंबर्स को निशाना बनाया गया है। रिपोर्ट्स में हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह के भी घायल होने का दावा किया जा रहा था, लेकिन हिजबुल्लाह ने इसका खंडन किया है। हिजबुल्लाह के एक अधिकारी ने रॉयटर्स से बात करते हुए कहा कि नसरल्लाह को हमले में कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

 

हिजबुल्ला के एक बड़े नेता के बेटे की मौत

लेबनान पेजर अटैक में हिजबुल्लाह के एक सांसद के बेटे की भी मौत की खबर है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने हिजबुल्लाह के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि दो अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के बेटे घायल हुए हैं। हिजबुल्लाह सांसद अली अम्मार ने अपने बेटे महदी की हत्या के बाद एसोसिएटेड प्रेस से बातचीत में कहा कि ये लेबनान के खिलाफ इजराइल की नई लड़ाई है। इसका सही वक्त पर सही तरीके से बदले की कार्रवाई की जाएगी।

 

इन इलाकों में हुआ विस्फोट

लेबनान की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पेजर विस्फोट दहिया, बेरूत के दक्षिणी भाग, बेक़ा, नबातिया, बिंट जेबिल और दक्षिणी लेबनान में हुआ है।

एयर फ्रांस ने तेल अवीव और बेरूत की उड़ान सेवाएं की निलंबित

लेबनान में पेजर ब्लास्ट के बाद फ्रांस एयरलाइन ने तेल अवीव की अपनी सेवाएं निलंबित कर दी हैं। मंगलवार को फ्रांस एयरलाइन ने कहा कि मिडिल ईस्ट में बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के कारण फ्रांस की राजधानी के चार्ल्स डी गॉल एयरपोर्ट से बेरूत और तेल अवीव तक सेवाओं को 19 सितंबर तक निलंबित किया जा रहा है। स्थितियों का आकलन करने के बाद परिचालन फिर से शुरू होगा। इससे पहले लुफ्थांसा ग्रुप ने भी तेल अवीव और तेहरान से सभी उड़ान सेवाएं निलंबित की थीं।

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button