बई। बॉलीवुड के संदर्भ में पब्लिसिटी स्टंट कोई नया शब्द नहीं है। यहां आए दिन एक्टर, एक्ट्रेस और फिल्मों के प्रमोशन के लिए इस हथकंडे का इस्तेमाल किया जाता है। कभी फिल्म की शूटिंग के दौरान किसी को चोट लगने की खबर सामने आती है तो कभी किसी के गंभीर रूप से बीमार पड़ने की, कई बार कुछ एक्ट्रेस अपने साथ हुए कास्टिंग काउच और यौन उत्पीड़न की कथित कहानियां भी लेकर सामने आ जाती हैं। ताकि सोशल मीडिया पर वो ट्रेंड कर सकें, लेकिन ऐसा शायद पहली बार हुआ, जब किसी ने अपनी मौत की अफवाह उड़ाई है। वो भी एक गंभीर बीमारी का नाम लेकर, जिसके प्रति हर किसी की संवेदना है। जी हां हम बात कर रहे मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे की, जो अपनी मौत की झूठी अफवाह फैलाने को लेकर आज-कल खूब चर्चा का विषय बना रहा है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर उनको निशाना बनाया जा रहा है। लेकिन अब फेक डेथ न्यूज फैलाने को लेकर पूनम पांडे कानूनी पचड़े में फंसती हुई नजर आ रही हैं।
मीडिया खबर के अनुसार, मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे की उस ओछी हरकत के बारे में बात कर रहे हैं। जिसमें उन्होंने अपनी ही मौत की अफवाह उड़ाई है। उनकी मैनेजर ने सोशल मीडिया पर शेयर किए एक पोस्ट के जरिए ऐलान किया था कि वो अब इस दुनिया में नहीं है। उनकी सर्वाइकल कैंसर की वजह से मौत हो गई है। पूनम की फितरत को देखते हुए तो एक बार किसी को भरोसा नहीं हुआ कि ऐसा हुआ होगा। लेकिन देर शाम तक जब मीडिया में उनकी मौत की खबरें चलने लगीं तो एक-एक कर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। मौत चूंकि कैंसर से बताई गई, तो ज्यादातर लोगों ने उनके प्रति अपनी सहानुभूति प्रकट करनी शुरू कर दी। आम से खास तक ने उनके बारे में लिखा। मौत की खबर के अगले ही दिन पूनम पांडे सोशल मीडिया पर प्रकट हो गई। उन्होंने बताया कि जानबूझ कर मौत की अफवाह उड़ाई थी, ताकि लोगों को सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक किया जा सके। उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में कहा, ”मैं जिंदा हूं….सर्वाइकल कैंसर से मेरी मौत नहीं हुई है। दुर्भाग्य से मैं उन हजारों महिलाओं के लिए ये नहीं कह सकती जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर से जंग लड़कर अपनी जान गंवाई है। वो इसके बारे में कुछ नहीं कर पाईं, क्योंकि उन्हें कुछ पता ही नहीं था। मैं आपको यहां बताना चाहती हूं कि किसी दूसरे कैंसर के उलट सर्वाइकल कैंसर को हराना मुमकिन है। आपको बस अपने टेस्ट करवाने हैं और एचपीवी वैक्सीन लगवानी है।”