CG: बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी, 97 केंद्रों में होंगे एग्जाम:10वीं और 12वीं के कुल 16557 बच्चे देंगे परीक्षा, सील पैक बॉक्स में प्रश्न पत्र थाने में जमा
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस साल दसवीं और बारहवीं के कुल 16557 बच्चे परीक्षा देंगे। इनमें कुछ प्राइवेट के स्टूडेंट्स भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि बस्तर जिले में कुल 97 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें एक संवेदनशील समेत 5 नए केंद्र भी शामिल हैं। इन केंद्रों में बच्चों की परीक्षाएं होंगी। सील पैक बॉक्स में प्रश्न पत्र को पुलिस थाना में जमा करवा दिया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी भारतीय प्रधान ने बताया कि, मार्च से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होंगी। बच्चों के सारे सिलेबस कंप्लीट हो चुके हैं। नुकसान को देखते हुए शिक्षा विभाग ने अलग-अलग लिखित परीक्षा और उपचारात्मक शिक्षा का भी प्रयोग किया है। इसके साथ ही स्टूडेंट्स की मॉडल आंसर तैयारी भी करवा ली गई है। शिक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि स्टूडेंट्स को यदि पढ़ाई के संबंध में जो भी परेशानी हो उनकी परेशानियों को दूर किया जाए।
इतने बच्चे देंगे परीक्षा
शिक्षा विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस साल हाई स्कूल के 8 हजार 163 रेगुलर और 35 प्राइवेट बच्चे परीक्षा देंगे। जबकि हायर सेकेंडरी में 8 हजार 234 रेगुलर और 125 प्राइवेट छात्र परीक्षा में शामिल होंगे।
ऑनलाइन माध्यम से भी करवाई गई तैयारी
इस साल स्कूल में ऑफलाइन पढ़ाई के साथ-साथ स्टूडेंट्स की ऑनलाइन माध्यम से भी पढ़ाई करवाई गई है। जिन स्टूडेंट्स को प्रश्नों को समझने और उनका आंसर जानने कोई भी परेशानी हुई तो सीधे ऑनलाइन माध्यम से भी उनका समाधान किया गया है। 10वीं और 12वीं के बच्चों ने बताया कि, एग्जाम से पहले थोड़ा डर जरूर है। सिलेबस भी पूरा है। टीचर्स रिवीजन करवा रहे हैं।
10 बजे के बाद लाउड स्पीकर्स पर प्रतिबंध
बोर्ड एग्जाम के चलते रात 10 बजे के बाद लाउड स्पीकर्स पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। बस्तर जिले के कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए कहा कि, किसी भी कार्यक्रम में रात 10 बजे के बाद लाउड स्पीकर्स का उपयोग न किया जाए। यदि कोई ऐसा करता हुआ पाया गया तो उसपर उचित कार्रवाई की जाएगी।