Raigarh News: सुनील लेंध्रा का धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन… निवास स्थान कर बधाई देने वालो का तांता
रायगढ़ 6 मार्च। समाज सेवी एवम युथ आइकॉन सुनील लेंध्रा के जन्मदिन को लेकर शहर में उत्साह का माहौल रहा l आज सुबह से ही उनके निवास स्थान पर उनके शुभचिंतकों राजनैतिक दलों से जुड़े नेताओ कार्यकर्ताओ पदाधिकारियों सामाजिक संस्थाओं की कतार लगी रही l सामाजिक संस्थाओं ने उनके स्वस्थ जीवन के लिए यज्ञ का आयोजन किया कमला नेहरू पार्क में उनके शुभ चिंतकों ने केक काटा l होटल आशीर्वाद में भी आशीष ताम्रकार द्वारा सुनील लेंध्रा के जन्मदिन पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जहां शहरवासियों ने सुनील लेंध्रा की मौजूदगी रही l
यहां भी बधाई देने वालो की कतार लगी रही l देर रात होटल ट्रिनिटी में उनके जन्मदिन पर एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया जिसमें शहर की मशहूर हस्तियां राजनैतिक दलों से जुड़े नेता मीडिया से जुड़ी हस्तियां सामाजिक संस्थाओं के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे l सभी ने सुनील के जन्मदिन पर बधाई देते हुए उनके स्वस्थ जीवन की कामना की l प्रदेश स्तर पर सत्ता धारी दल से जुड़े मंत्रियों विधायको सहित भाजपा से जुड़े मंत्रियों विधायको सांसदो ने सुनील लेंध्रा के जन्मदिन पर मोबाइल पर बधाई दी l वही उनके निवास स्थान पर आज निगम की राजनीति से जुड़े कांग्रेस पार्षदों भाजपा से जुड़े पार्षदों कांग्रेस के पूर्व सभापति भाजपा के पूर्व सभापति कांग्रेस संगठन के पदाधिकारी भाजपा संगठन के पदाधिकारी युवक कांग्रेस भाजयुमो के कार्यकर्ताओ ने सुनील लेंध्रा से मुलाकात कर बधाई दी l आज प्रातः क्षेत्रीय सांसद स्थानीय कांग्रेस विधायक भाजपा के पूर्व विधायक ने भी दूरभाष पर सुनील लेंध्रा को बधाई देते हुए उनके स्वस्थ जीवन की कामना की l
यूवाओ के लिए प्रेरणा स्त्रोत है सुनील लेंध्रा:- सुमीत शर्मा …समर्थको के साथ जन्मदिन पर निवास स्थान पर दी बधाई
भाजपा जिला शहर महामंत्री सुमीत शर्मा अपने समर्थको के साथ युथ आइकॉन सुनील लेंध्रा के जन्मदिवस पर उनके निवास स्थान पहुंचे और केक काटकर जन्मदिन की बधाई दी सुनील लेंध्रा के जन्मदिन पर बधाई देते हुए सुमीत शर्मा ने उन्हें यूवाओ के लिए प्रेरणा स्त्रोत बताया l उनकी सादगी समाज व राजनीति के लिए पथ प्रदर्शक की भूमिका निभाती है l भाजपा महामंत्री ने कहा सुनील भईया की शालीनता विनम्रता राजनीति से जुड़े यूवाओ के लिए भी एक मिशाल है l सामाजिक कार्यों में योगदान हेतु उनके उदार हृदय की सराहना भी की l आम जनता में उनकी लोकप्रियता दिल से है l इस दौरान युवा मोर्चा अध्यक्ष मितेश शर्मा, मंडल मंत्री भाजपा गोलू यादव, सांसद प्रतिनिधि शिवम आचार्य, विधानसभा सोशल मीडिया प्रभारी निकुंज शर्मा, कुंदन दीवान, श्रीअंश ठाकरे, रूपेश खरे, दीपक बानी, लोकेश चोहान, अभिषेक चौहान, सास्वत पंडा, रोशन महंत, सन्नी दास, कमलेश साहू, ऋषि पाल मौजूद रहे l
मार्निंग वॉक एसोसियेशन ने पार्क में मनाया सुनील लेंध्रा का जन्मदिनमार्निंग वॉक एसोशियेशन के द्वारा आज समाज सेवी सुनील लेंध्रा का जन्मदिन कमला नेहरू पार्क में केक काटकर मनाया गया l इस दौरान सुनील लेंध्रा भी मौजूद थे l संस्था से जुड़े विमल मित्तल आलोचन आनंद अग्रवाल कपड़ा अनिल गर्ग अनुप केडिया अशोक अग्रवाल बबलू शर्मा विनोद पालीवाल चंदू तनिष्का चिंटू दीपक डोरा घनश्याम रतेरिया कैलाश तुलसी लखीराम किशन अग्रवाल( के के) राजेंद्र खालसा मज्जू भाई सुदेश पांडे प्रमोद इस्पात टाइम्स पुरुषोत्तम (पी डी) राजेश (9995 )राजेश पिंटू संजय खेमका शिव बापोडिया सुरेश अग्रवाल विजय पेटी सरस गोयल सुनील मोदी ने सुनील लेध्रा को बधाई देते हुए उनके स्वस्थ जीवन के लिए भगवान से प्रार्थना भी की l इस संबंध की जानकारी देते हुए दीपक डोरा ने बताया कि सुनील भाई का व्यक्ति प्रेरणा दाई है l
उनकी शालीनता और विनम्रता उन्हे हर व्यक्ति के दिल के करीब ले आती है l सुनील भाई की स्वीकार्यता भाजपा कांग्रेस सहित सभी सामाजिक संस्थाओं में है l रायगढ़ वासियों उनका गहरा लगाव है l मार्निंग वाकर्स संस्था प्रति वर्ष सुनील के जन्मदिन के दिन कमला नेहरू पार्क में आयोजन करती है l इस दौरान सुनील लेंध्रा की मौजूदगी भी रहती है l संस्था के आत्मीय स्वागत से अभिभूत सुनील लेंध्रा ने कहा रायगढ़ वासियों से मेरा दिल का नाता है l उनका प्यार मुझे सदैव उनके करीब रखता है l रायगढ़ वासियों का सदैव उनके दिल में स्थान रहेगा l
सादगी विनम्रता की मिशाल है सुनील लेंध्रा:- अरुण कातोरे… राईजिंग किड्स कुसमूरा में मनाया गया जन्मदिन
राइजिंग किड्स हायर सेकेंड्री इंग्लिश मीडियम स्कूल कुसमुरा में आज समाज सेवी युथ आइकॉन सुनील लेंध्रा का धूम धाम से जन्म दिन मनाया गया l अपने व्यवस्तम समय में सुनील लेंध्रा अपरान्ह कुसमूरा स्कूल पहुंचे l फूलो की बारिश कर उनका आत्मीय स्वागत किया गया l स्कूल संचालक अरुण कातोरे उनकी धर्म पत्नी अनुषा कातोरे स्कूल के सहयोगियों के साथ मौजूद रही l जन्मदिन के अवसर पर केक काट कर बधाई दी गई l
इस दौरान अरुण कातोरे ने कहा सुनील लेंध्रा की मिलनसरिता हम सभी के लिए प्रेरणा दाई है l राजनैतिक गलियारों में लोग उनकी विनम्रता की मिशाल देते है l यही वजह है कि जिले से लेकर राजधानी तक उनके प्रशंसकों की लंबी फेहरिस्त है l कार्य के साथ साथ उन्होंने सब के साथ अपने संबंधो की मजबूत ईमारत बनाई है l उनसे एक बार मिलने वाला उनका ही हो कर रह जाता है l ऐसी शख्सियत का रायगढ़ जिले से होना गौरव पूर्ण उपलब्धि है l इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल भाजपा महामंत्री रत्थु गुप्ता कांग्रेस पूर्व सभापति सलीम नियारिया भाजपा नेता आलोक सिंह पूर्व पार्षद आशीष ताम्रकार गौतम चौधरी मनीष शर्मा राजेंद्र प्रसाद प्रदीप श्रृंगी सनत नायक लक्ष्मी वैष्णव मनोरंजन साव सहित भाजपा से जुड़े कार्यकर्ता मौजूद रहे.