छत्तीसगढ़

Raigarh News: आज शाम शहर पहुंचेगी संतों की पदयात्रा, जोरदार स्वागत की तैयारी

रायगढ़। हिंदू स्वाभिमान संत पदयात्रा रविवार को शहर पहुंचेगी। इस दौरान यात्रा में शामिल संतों का जोरदार स्वागत किया जाएगा। पदयात्रा में शामिल संतों व श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह शबरत व ठंडे पेयजल, फल वितरण करने की तैयारी की जा रही है।
समाजसेवी महादेव प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि हिंदू जनजागृति के लिए छत्तीसगढ़ के चार स्थानों से संतों ने पदायात्रा निकाली है, जशपुर जिले के सोड़का से भी एक यात्रा आचार्य राकेश कुमार के नेतृत्व में निकली है, जो 5 मार्च को शाम 5 बजे कोसमनारा होते हुए शहर में प्रवेश करेगी। यह यात्रा कोसमनारा होते हुए कोतरा रोड पहुंचेगी। कोतरा रोड में जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया जाएगा और संतों व श्रद्धालुओं को चाय, शरबत, फल वितरण किया जाएगा। संतों की यह पदयात्रा कोतरा रोड से प्रारंभ होकर सतीगुड़ी चौक, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौक, सुभाष चौक होते हुए गौरीशंकर मंदिर पहुंचेगी, जहां धर्म सभा होगी। सभा को संतगण संबोधित करेंगे। इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे आचार्य राकेश कर रहे हैं, उनके साथ अनेक संत पधार रहे हैं।

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button