छत्तीसगढ़
सूरजपुरBREAKING NEWS : लकड़ी बिनने जंगल गए थे 3 युवक… अचानक किया Tiger ने हमला…1 की मौत, 2 जख्मी, फिर ग्रामीणों ने Tiger को ऐसे दौड़ाया देखें VIDEO…
सूरजपुर. लकड़ी बिनने जंगल गए तीन युवकों पर Tiger ने अचानक हमला कर दिया. इस हमले में एक युवक की मौत हो गई, वहीं दो अन्य युवक बुरी तरह जख्मी हो गए.
जिले के ओड़गी ब्लाक के कालामांजन गांव में बाघ (Tiger attack in Surajpur) ने 3 युवकों लोगों पर हमला कर दिया. बाघ के इस हमले में एक की मौत हो गई है जबकि 2 लोग बुरी तरह से घायल हैं. घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.