कोरबा: प्राइवेट स्कूल की टीचर ने जहर खाकर दी जान:सरकारी नौकरी नहीं मिलने से थी परेशान, बार-बार मिल रही नाकामी के बाद उठाया कदम
कोरबा जिले में सरकारी नौकरी नहीं मिलने से परेशान निजी स्कूल की महिला टीचर ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। वो कई सालों से सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रही थी, लेकिन इसमें सफलता हासिल नहीं हो पा रही थी। मामला रामपुर सिविल थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, सर्वमंगला नगर में संचालित सुमन भारती विद्यालय में संगीता केवट (31 वर्ष) पढ़ाती थी। परिजनों के मुताबिक उसने टेट, सीजी-पीएससी, यूपीएससी, आंगनबाड़ी सहायिका, पटवारी समेत कई सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षा दी थी, लेकिन बार-बार नाकामी मिलने से हताश हो गई थी।
परिवारवालों ने समझाया, लेकिन फिर भी रहती थी गुमसुम
परिजनों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से वो गुमसुम रहने लगी थी। शनिवार को जहर खाने के बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिजनों ने तुरंत उसे कोरबा के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
शादी के लिए ढूंढा जा रहा था लड़का
रामपुर सिविल लाइन थाने में पदस्थ एएसआई दुर्गेश राठौड़ ने बताया कि निजी अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर शव का पंचनामा कराकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। मृतका 2 भाई और 3 बहनों में सबसे छोटी थी। अभी तक उसकी शादी नहीं हो पाई थी। शादी के लिए लड़का ढूंढा जा रहा था।
कोरबा में सरकारी नौकरी नहीं मिलने से परेशान युवक ने भी दी थी जान
इससे पहले कोरबा जिले में एक युवक ने भी दर्री डैम में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। युवक 8 फरवरी बुधवार को घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। उसने 8 फरवरी की शाम को अपने पिता के मोबाइल पर कॉल किया था। उसने पिता से फोन का स्पीकर चालू करने की बात कही, फिर अपनी मां को मोबाइल के पास बुलवाया और मां आई लव यू कहकर दर्री डैम में छलांग लगा दी थी। ये मामला भी सिविल लाइन थाना क्षेत्र का था। दो दिन के बाद युवक की लाश डैम से मिल सकी थी।
पुलिस ने बताया कि ग्राम नकटीखार में CSEB के सेवानिवृत्त कर्मचारी गोविंद राठौर अपनी पत्नी और बेटे के साथ रहते हैं। उनके 27 वर्षीय बेटे देवेंद्र राठौर ने आईटीआई की पढ़ाई की थी। वो सरकारी नौकरी की भी तैयारी कर रहा था, जिसमें उसे लगातार असफलता हासिल हो रही थी, वहीं वो आगे की पढ़ाई रायपुर में करना चाहता था, लेकिन ये काम भी नहीं हो रहा था, जिसके कारण वो हताश हो गया था। पुलिस को युवक की बाइक से 5 पन्नों का सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने लिखा है कि मुझे हर काम में असफलता मिल रही है, जिससे मैं निराश हो गया हूं। मेरा किसी भी काम में मन नहीं लग रहा है। मैं जीना नहीं चाहता, मैं तीसरी बार खुदकुशी करने की कोशिश कर रहा हूं।
युवक ने अपने ही गले पर चलाया कटर, इलाज के दौरान मौत
राजधानी रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र में एक युवक ने विवाद के बाद खुद के गले पर कटर चला लिया था। घायल युवक की एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। शराब दुकान में हुई इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। इन्हीं लोगों से विवाद के बाद युवक ने आत्मघाती कदम उठाया।
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार 23 फरवरी की रात आजाद चौक थाना क्षेत्र के शराब दुकान में कुकुरबेड़ा निवासी संजू गायकवाड़ शराब पी रहा था। रात 9 बजे के करीब आश्रम चौक स्थित शराब दुकान के पास उसका 2 युवकों से किसी बात पर विवाद हुआ। पुलिस को जो सीसीटीवी फुटेज मिली है, उसमें संजू और दोनों युवकों के बीच झगड़ा होता दिख रहा है।