देश

यूपी में कंटेनर ने कार को 2 किमी घसीटा, VIDEO:अंदर बैठे 3 लोगों ने कूदकर बचाई जान, पुलिसकर्मी रोकने के लिए चिल्लाते रहे

यूपी में मेरठ-दिल्ली रोड पर रविवार रात रोडरेज की हैरान करने वाली घटना हुई। यहां एक कंटेनर ने कार को टक्कर मार दी। चालक, कार को सड़क पर खड़ा करके कंटेनर ड्राइवर को समझाने गया। इस पर दोनों में बहस शुरू हो गई। फिर गुस्से में कंटेनर ड्राइवर ने गाड़ी स्टार्ट कर दौड़ा दी। कार, कंटेनर के आगे खड़ी थी। वह करीब 2 किमी तक कार को घसीटता रहा। घटना के वक्त कार में तीन युवक बैठे थे, उन्होंने किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचाई।

सिर्फ यही नहीं, पुलिस और राहगीर भी कंटेनर का पीछा करते रहे। पुलिसकर्मी बार-बार कंटेनर चालक को गाड़ी रोकने के लिए चिल्लाते रहे। लेकिन, वह नहीं माना। आखिर में एक मेट्रो के पिलर से टकराकर कंटेनर रुक गया। इसके बाद पुलिस ने कंटेनर ड्राइवर को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की।परतापुर थाना क्षेत्र के रिठानी निवासी अनिल कुमार टेंट कारोबारी हैं। वह रविवार को अपनी शेव्रोले कार से शहर आए थे। उनके साथ में वर्कर राजेश, विजय और अनिल भी था। ये चारों लोग देर रात एक साइट से घर लौट रहे थे। तभी मंडी की ओर से आ रहे कंटेनर ने टाटा एस (छोटा हाथी) में टक्कर मारने के बाद अनिल की कार में हल्की टक्कर मार दी।

इसके बाद कार चला रहे अनिल गाड़ी से उतर गए। कारोबारी के मुताबिक, उन्होंने कंटेनर चालक को गाड़ी तरीके से चलाने को कहा। इतने पर कंटेनर चालक भड़क गया। दोनों में बहस होने लगी। फिर कंटेनर चालक ने गुस्से में गाड़ी बढ़ा दी और कार को घसीटने लगा। अनिल ने साइड से हटकर खुद को बचाया। लेकिन उनके वर्कर कार में फंस गए। कारोबारी दौड़ते हुए चिल्लाता रहा लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी।

कार में फंसे लोग चिल्लाते रहे, गिड़गिड़ाते रहे
कार में फंसे तीनों लोग चिल्लाते रहे। कंटेनर ड्राइवर से गाड़ी रोकने के लिए गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद किसी तरह तीनों ने कूदकर जान बचाई। इस दौरान वहां भगदड़ मच गई। पीआरवी टीम और राहगीरों ने कंटेनर का पीछा किया। उसे रोकने के लिए कहते रहे। लेकिन उसने किसी की एक ना सुनी। बताया जा रहा है कि कंटेनर चालक नशे में था। करीब 5-10 मिनट बाद कंटेनर की टक्कर मेट्रो पिलर से हो गई।

मेट्रो पिलर के बाद कंटेनर रुक गया। इसके बाद पीछे से आ रहे लोगों ने चालक को उतारकर उसकी पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को छुड़ाया और थाने लेकर आई। कंटेनर चालक का नाम अमित है। वह अलीपुर मोरना थाना हस्तिनापुर का रहने वाला है।

जरा सी बात पर भड़क गया: कार चालक
अनिल ने कहा, “कंटेनर ने पीछे एक गाड़ी को टक्कर मारी थी। इसके बाद वह आगे बढ़ रहा था। पीर के पास मेरी गाड़ी से आगे निकलने का प्रयास किया। मैंने सोचा कि मेरी गाड़ी को भी टक्कर मार देगा तो मैंने अपनी कार साइड में लगाई। उतरकर उसके पास बोलने गया कि गाड़ी को सही तरीके से चलाओ। लेकिन वह बहन करने लगा। थोड़ी ही देर बाद उसने गाड़ी स्टार्ट कर दी। मेरी कार को घसीटना शुरू कर दिया। कार में बैठे लोगों ने किसी तरह गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई है।”

उसने बताया कि कार में सवार उनके तीनों लेबर ने किसी तरह जान बचाई। हादसे की वजह से कुछ समय के लिए सभी लोग बेसुध हो गए थे। इसी बीच भीड़ भी इकट्ठा हो गई थी। तभी किसी ने मेरा मोबाइल चोरी कर लिया।

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button