बंद नहीं होगी कोई भी शराब दुकान… 2023-24 में 6700 करोड़ रुपए शराब से कमाएगी छत्तीसगढ़ सरकार
Chhattisgarh government will earn Rs 6700 crore from liquor: रायपुर. शराब के शौकिनों के लिए संभवतः ये खबर अच्छी हो सकती है. क्योंकि प्रदेश की कोई भी शराब दुकान आगामी वर्ष यानी 2023-24 में बंद नहीं होने वाली है. वहीं अगले साल शराब से प्रदेश सरकार की भी कमाई बढ़ने वाली है.
नई आबकारी नीति के मुताबिक सरकार ने नए वर्ष में 6700 करोड़ रुपए शराब की ब्रिकी से कमाने का लक्ष्य तय किया है. बता दें कि प्रदेश में 670 देशी-विदेशी शराब दुकानें है, यानी औसतन 1 दुकान से 10 करोड़ रुपए सालाना लक्ष्य रखा गया है.
5500 करोड़ था लक्ष्य, अब तक 6200 करोड़ की कमाई (Chhattisgarh government will earn Rs 6700 crore from liquor)
चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में आबकारी से अब तक 6200 करोड़ रुपए का राजस्व सरकार को प्राप्त हो चुका है. अधिकारियों को ऐसा अनुमान है कि चालू वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक लगभग 6900 करोड़ रुपए का राजस्व मिलने की उम्मीद है. जबकि विभाग का लक्ष्य 5500 करोड़ रुपए था.